DSSSB Recruitment 2025: 2119 पदों पर बंपर भर्ती शुरू, फॉर्म ऐसे करें अप्लाई

DSSSB Recruitment 2025: अगर आप दिल्ली में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका आया है। Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB) ने हाल ही में 2119 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के अंतर्गत विभिन्न विभागों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, तकनीकी, प्रशासनिक इत्यादि में नियुक्तियां की जाएंगी।

DSSSB Advt. No. 01/2025 के तहत यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन मोड में होगी। आवेदन करने की शुरुआत 8 जुलाई 2025 से हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 7 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। अगर आप पात्र हैं और सरकारी जॉब पाना चाहते हैं, तो इस मौके को बिल्कुल न गंवाएं।

DSSSB Recruitment 2025
DSSSB Recruitment 2025

DSSSB Recruitment 2025 – Overview

विवरणजानकारी
भर्ती बोर्डDSSSB (दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड)
विज्ञापन संख्या01/2025
कुल पद2119
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन शुरू08 जुलाई 2025
अंतिम तिथि07 अगस्त 2025
ऑफिशियल वेबसाइटdsssb.delhi.gov.in

DSSSB भर्ती 2025 – महत्वपूर्ण तिथियां

कार्यक्रमतिथि
नोटिफिकेशन जारी04 जुलाई 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू08 जुलाई 2025 (दोपहर 12 बजे से)
आवेदन की अंतिम तिथि07 अगस्त 2025 (रात 11:59 बजे तक)
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि07 अगस्त 2025
परीक्षा तिथिजल्द ही घोषित होगी

DSSSB Recruitment 2025: आवेदन शुल्क (Application Fee)

वर्गशुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस₹100/-
SC / ST / PwD / सभी वर्ग की महिलाएं₹0/- (माफ)
भुगतान माध्यमडेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग

DSSSB Vacancy 2025 – कुल पदों का विवरण (Total: 2119 Post)

पद का नामपद संख्या
वार्डर (Delhi Prisons)1676
तकनीशियन (Tech. Assistant)70
असिस्टेंट (Health & Family Welfare)120
लैब टेक्नीशियन30
स्टेनोग्राफर126
फार्मासिस्ट (Ayurveda)19
असिस्टेंट टीचर548
लैब असिस्टेंट132
अन्य विविध पद398
कुल2119 पद

सभी पदों का पूरा विवरण और पात्रता की जानकारी के लिए अधिसूचना (PDF) अवश्य पढ़ें।

DSSSB भर्ती 2025 – शैक्षणिक योग्यता

पोस्ट का नामयोग्यता
वार्डर12वीं पास
फार्मासिस्टफार्मेसी डिप्लोमा
असिस्टेंट टीचर12वीं + D.El.Ed / B.Ed + CTET
तकनीशियन / लैब असिस्टेंटसंबंधित विषय में डिप्लोमा या डिग्री
स्टेनोग्राफर12वीं + Steno Skill Test
PGTसंबंधित विषय में Post Graduate + B.Ed

✔ सभी पोस्ट के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित है। संपूर्ण जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ना जरूरी है।

DSSSB भर्ती 2025 – जरूरी दस्तावेज

आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखें:

  • हाल की पासपोर्ट साइज फोटो
  • साफ-सुथरा हस्ताक्षर (Signature)
  • आधार कार्ड / पहचान पत्र
  • 10वीं / 12वीं / स्नातक की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC के लिए)
  • PWD प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
  • अनुभव प्रमाण पत्र (कुछ पदों पर लागू)

DSSSB Recruitment 2025 – ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Step-by-Step आवेदन प्रक्रिया:-

  1. DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं – https://dsssb.delhi.gov.in
  2. “Recruitment” सेक्शन में जाकर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
  3. पहले New Registration करें और मोबाइल व ईमेल से अकाउंट बनाएं।
  4. लॉगिन करें और फॉर्म भरें – व्यक्तिगत जानकारी, योग्यता, आदि।
  5. सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  6. श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  7. अंत में फॉर्म को सबमिट करें और एक प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

Important Links

Apply OnlineClick Here To Apply
Application Log inClick Here To Log in
Home Page ApplicationClick Here For Home Page
Download NotificationClick Here For Notification
Official WebsiteClick Here

The Author

Suraj Kumar Mehta

सूरज कुमार मेहता ShikshaMargBihar.Com वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 3 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Suraj Kumar Mehta बिहार के एक छोटे से जिला मधुबनी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई LNMU Darbhanga के अंतर्गत आने वाली Marwari College, Darbhanga से कर रहे हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, लेटेस्ट अपडेट, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *