SSC Selection Post Phase 13 Admit Card 2025: यहां से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड, जानें पूरी प्रक्रिया

SSC Selection Post Phase 13 Admit Card 2025: अगर आप SSC Selection Post Phase-XIII Examination, 2025 में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपके लिए सबसे ज़रूरी दस्तावेज़ है Admit Card। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा विभिन्न 2,423 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा जुलाई-अगस्त 2025 के बीच आयोजित की जा रही है, और अब सभी उम्मीदवारों के लिए SSC Selection Post Phase 13 Admit Card 2025 बहुत जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

जो भी उम्मीदवार पहले से Exam City Intimation Slip डाउनलोड कर चुके हैं, उन्हें अब अगला स्टेप है — अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें, किन दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ेगी, परीक्षा की तिथियां क्या हैं, और कौन-कौन सी जानकारियां एडमिट कार्ड में दी जाएंगी।

Screenshot 2025 0717 101910

पूरा लेख ध्यान से पढ़ें ताकि आप बिना किसी गलती के अपने SSC Admit Card को समय पर डाउनलोड कर सकें और परीक्षा की तैयारी पूरी आत्मविश्वास के साथ कर सकें।

SSC Selection Post Phase 13 Admit Card 2025
SSC Selection Post Phase 13 Admit Card 2025

SSC Selection Post Phase 13 Admit Card 2025 – Overview

विवरणजानकारी
भर्ती आयोगकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
परीक्षा का नामSelection Post Phase-XIII Examination, 2025
पदों की संख्या2,423 पद
परीक्षा मोडकंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
एडमिट कार्ड जारीजल्द ही जारी (Expected: जुलाई 3rd सप्ताह)
एग्जाम सिटी स्लिप जारी16 जुलाई 2025
परीक्षा की तिथियां24, 25, 26, 28, 29, 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त 2025
ऑफिशियल वेबसाइटssc.nic.in

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

कार्यक्रमतिथि
आवेदन की शुरुआत02 जून 2025
आवेदन की अंतिम तिथि23 जून 2025
एग्जाम सिटी स्लिप जारी16 जुलाई 2025
एडमिट कार्ड जारीजुलाई का तीसरा सप्ताह (संभावित)
परीक्षा तिथि24, 25, 26, 28, 29, 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त 2025

SSC Phase 13 Admit Card में क्या-क्या जानकारी होती है?

SSC द्वारा जारी किए गए Admit Card में निम्नलिखित जानकारियाँ शामिल होती हैं:

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • जन्मतिथि
  • आवेदन संख्या
  • परीक्षा केंद्र का नाम और पूरा पता
  • परीक्षा की तिथि और समय
  • रिपोर्टिंग टाइम
  • उम्मीदवार का फोटो और हस्ताक्षर
  • जरूरी दिशा-निर्देश
  • QR कोड और सुरक्षा चिह्न

एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

  • वेबसाइट पर लॉगिन करने से पहले इंटरनेट कनेक्शन मजबूत रखें।
  • ब्राउज़र में pop-up block disable रखें ताकि PDF खुल सके।
  • जानकारी सही-सही भरें — गलत पासवर्ड डालने से account लॉक हो सकता है।
  • एडमिट कार्ड का प्रिंट साफ हो और फोटो/QR कोड दिख रहा हो।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

चरणविवरण
1. लिखित परीक्षा (CBT)Multiple Choice Questions
2. स्किल/ट्रेड टेस्टकेवल कुछ पदों के लिए (अगर जरूरत हो)
3. दस्तावेज़ सत्यापनसभी शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों के लिए
4. मेडिकल परीक्षणजहां लागू हो

SSC Selection Post Phase 13 Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें?

Step 1: सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:
👉 https://ssc.nic.in

Step 2: होमपेज पर ऊपर दाईं ओर Login बटन पर क्लिक करें।

Step 3: अब Login पेज खुलेगा, जहां आपको निम्न जानकारी भरनी होगी:

  • Registration Number / Application Number
  • Password या Date of Birth

Step 4: लॉगिन करते ही आपका Candidate Dashboard खुलेगा।

Step 5: अब “Download Admit Card for Selection Post Phase-XIII, 2025” का ऑप्शन मिलेगा — उस पर क्लिक करें।

Step 6: क्लिक करते ही आपका Admit Card स्क्रीन पर दिखाई देगा।

Step 7: अब आप PDF में इसे डाउनलोड करें और एक साफ प्रिंट निकाल लें।

Important Links

Direct Link To Check SSC Selection Post Phase 13 Exam City 2025Check Here
Direct Link To Download SSC Selection Post Phase 13 Exam Admit Card 2025Download Here ( Link Will Active Soon )
Download Notice of SSC Selection Post Phase 13 Exam City 2025Download Here
Official WebsiteVisit Here
Join Our Telegram ChannelJoin Now

The Author

Suraj Kumar Mehta

सूरज कुमार मेहता ShikshaMargBihar.Com वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 2 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Suraj Kumar Mehta बिहार के एक छोटे से जिला मधुबनी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई LNMU Darbhanga के अंतर्गत आने वाली Marwari College, Darbhanga से कर रहे हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, लेटेस्ट अपडेट, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *