Bihar Home Guard Final Merit List 2025: मेरिट लिस्ट जारी, District Wise Result PDF ऐसे करें डाउनलोड

Bihar Home Guard Final Merit List 2025: बिहार राज्य के लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बिहार गृह रक्षा वाहिनी (Home Guard) भर्ती 2025 की अंतिम मेरिट सूची (Final Merit List) को जारी कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया के लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), और दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) में सफल रहे थे, अब वे अपने जिले के अनुसार Final Result PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 15,000 पदों को भरा जाना है और यह सूची भर्ती का अंतिम चरण है। चयन प्रक्रिया काफी कठिन और चरणबद्ध रही है, जिसमें हजारों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। अब जो भी अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट में शामिल हैं, उन्हें आगे नियुक्ति प्रक्रिया के लिए तैयार रहना होगा।

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप Bihar Home Guard Final Merit List 2025 को कैसे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, हम आपको आवेदन तिथियां, फीस, वैकेंसी डिटेल्स और जरूरी निर्देश भी देंगे।

Bihar Home Guard Final Merit List 2025
Bihar Home Guard Final Merit List 2025

Bihar Home Guard Final Merit List 2025 – Overview

भर्ती बोर्ड का नामबिहार गृह रक्षा वाहिनी (Home Guard)
भर्ती वर्ष2025
पदों की कुल संख्या15,000
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, PET, दस्तावेज़ सत्यापन, मेरिट
अंतिम मेरिट सूची जारी05 जुलाई 2025
रिजल्ट मोडऑनलाइन (District Wise PDF)
आधिकारिक वेबसाइटअपने संबंधित जिले की आधिकारिक वेबसाइट

Bihar Home Guard Recruitment 2025 – महत्वपूर्ण तिथियाँ

घटनातिथि
आवेदन प्रारंभ27 मार्च 2025
अंतिम तिथि16 अप्रैल 2025
एडमिट कार्ड जारी23 अप्रैल 2025
फिजिकल टेस्ट प्रारंभ30 अप्रैल 2025 (संभावित)
प्रारंभिक रिजल्ट जारी12 मई 2025
अंतिम मेरिट लिस्ट जारी05 जुलाई 2025

आवेदन शुल्क (Application Fee)

श्रेणीशुल्क
General / EWS / BC / EBC₹200/-
SC / ST / सभी श्रेणी की महिलाएं₹100/-
भुगतान का माध्यमडेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग

Bihar Home Guard Vacancy 2025 – पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या – 15,000

जिलेवार पदों की संख्या संबंधित जिले की आधिकारिक नोटिस में उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए अपने जिले की वेबसाइट अवश्य चेक करें।

Bihar Home Guard Final Merit List 2025 Kaise Download Kare?

जो अभ्यर्थी बिहार होम गार्ड फाइनल रिजल्ट देखना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

✔️ Step-by-Step प्रक्रिया:-

  1. अपने जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
    (उदाहरण: पटना, भागलपुर, दरभंगा आदि अपने-अपने जिलों की वेबसाइट)
  2. वहां आपको “Notice” या “Latest Recruitment/Results” सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. अब “Bihar Home Guard Final Merit List 2025 PDF” वाले लिंक पर क्लिक करें।
  4. आपके सामने एक PDF खुलेगी, जिसे आप मोबाइल या लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते हैं।
  5. PDF में Ctrl + F दबाकर अपना नाम या रोल नंबर खोजें।
  6. यदि नाम मिलता है, तो आप चयनित अभ्यर्थियों की सूची में शामिल हैं।

नोट – ज़रूरी सूचना

  • सभी जिलों की फाइनल मेरिट लिस्ट एक साथ जारी नहीं की गई है।
  • अलग-अलग जिलों की लिस्ट उनके आधिकारिक वेबसाइट पर अलग-अलग दिन जारी हो रही है।
  • अभ्यर्थी अपने जिले की वेबसाइट को नियमित रूप से विज़िट करते रहें।
  • जिनका नाम मेरिट में है, उन्हें जल्द ही मेडिकल टेस्ट और जॉइनिंग की सूचना मिलेगी।

Bihar Home Guard Final Merit List 2025

District NameMerit Final List PDF
KaimurView Merit List
ArariaView Merit List
AuranagabadView Merit List
BankaView Merit List
Bettiah(West Champaran)View Merit List
DarbhangaView Merit List
KishanganjView Merit List
LakhisaraiView Merit List
MungerView Merit List
PurneaView Merit List
ShekhpuraView Merit List
SheoharView Merit List
BhojpurView Merit List
Other DistrictComing Soon..

Important Links

Download Final Merit ListClick Here
Download Admit CardClick Here
View PET ScheduleClick Here
Download NotificationClick Here
Join Our GroupTelegram | Whatsapp 
Official WebsiteClick Here

The Author

Suraj Kumar Mehta

सूरज कुमार मेहता ShikshaMargBihar.Com वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 3 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Suraj Kumar Mehta बिहार के एक छोटे से जिला मधुबनी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई LNMU Darbhanga के अंतर्गत आने वाली Marwari College, Darbhanga से कर रहे हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, लेटेस्ट अपडेट, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *