ABC ID Card Kaise Banaye 2025: अब सभी विद्यार्थियों के लिए ABC ID Card बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 से विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और अन्य संस्थानों में पढ़ने वाले हर छात्र को Academic Bank of Credits (ABC) ID अनिवार्य रूप से बनवानी होगी। बहुत से विद्यार्थियों को यह जानकारी नहीं है कि यह कार्ड कैसे बनता है और इसे कहां से बनवाया जाए।
यदि आप भी एक छात्र हैं और जानना चाहते हैं कि ABC ID Card कैसे बनाएं, तो यह लेख आपके लिए है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि 2025 में ABC ID कार्ड बनाने की प्रक्रिया क्या है, कौन-कौन से दस्तावेज़ चाहिए और ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और मुफ्त है, जिसे आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं।

ABC ID Card 2025 – Overview
विषय | विवरण |
---|---|
पोस्ट का नाम | ABC ID Card Kaise Banaye 2025 |
योजना का नाम | Academic Bank of Credits (ABC) |
पात्रता | भारत का कोई भी छात्र |
माध्यम | डिजिलॉकर एप / वेबसाइट |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
लाभ | डिजिटल क्रेडिट स्टोर, शैक्षणिक पहचान |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.abc.gov.in |
ABC ID क्या है और क्यों जरूरी है?
ABC ID (Academic Bank of Credits ID) एक डिजिटल स्टूडेंट आईडी कार्ड है, जिसे भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड को एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रखना है। इसके जरिए छात्र अपने कोर्स, क्रेडिट्स, यूनिवर्सिटी ट्रांसफर और शैक्षणिक पहचान को आसानी से मैनेज कर सकते हैं।
नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत यह जरूरी बना दिया गया है कि हर विद्यार्थी के पास ABC ID हो।
कौन बनवा सकता है ABC ID Card?
- कोई भी छात्र जो किसी स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहा है।
- छात्र के पास आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है।
- DigiLocker अकाउंट होना चाहिए (जिसे आप खुद बना सकते हैं)।
ABC ID Card के लाभ (Benefits)
- छात्रों के सभी शैक्षणिक क्रेडिट एक ही जगह स्टोर रहते हैं।
- कॉलेज/कोर्स बदलने में रिकॉर्ड ट्रांसफर आसान।
- डिजिटल स्टूडेंट पहचान।
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार अपडेटेड और अनिवार्य।
- डिजिटल इंडिया अभियान का हिस्सा।
जरूरी दस्तावेज (Required Documents)
ABC ID कार्ड बनवाने के लिए नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:
- आधार कार्ड
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी (अगर हो तो)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- शैक्षणिक प्रमाणपत्र (10वीं/12वीं की मार्कशीट आदि)
- बैंक खाता संख्या (केवल पहचान के लिए)
- परमानेंट एड्रेस प्रूफ
ABC ID Card 2025 Online Apply – Step By Step Process
ABC ID कार्ड बनवाने के लिए छात्रों को DigiLocker ऐप या वेबसाइट का उपयोग करना होगा। नीचे स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया दी गई है:
Step 1: DigiLocker ऐप डाउनलोड करें
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store से DigiLocker ऐप डाउनलोड करें।
- या वेबसाइट पर जाएं: https://www.digilocker.gov.in
Step 2: नया अकाउंट बनाएं
- ऐप ओपन करें और Get Started पर क्लिक करें।
- फिर Create Account पर टैप करें।
- अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आदि दर्ज करें।
- OTP वेरीफाई करें और लॉगिन ID/Password बनाएं।
Step 3: लॉगिन करें
- अकाउंट बनने के बाद Login करें।
- लॉग इन करने के बाद आपको होमपेज दिखाई देगा।
Step 4: सर्च बार में “ABC ID Card” टाइप करें
- सर्च ऑप्शन में जाएं और “ABC ID” या “Academic Bank of Credits” सर्च करें।
- “Get Document” बटन पर क्लिक करें।
Step 5: आवेदन फॉर्म भरें
- ABC ID के लिए फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी जानकारी भरनी होगी – जैसे नाम, यूनिवर्सिटी, कोर्स, आधार नंबर आदि।
- सारी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें और फॉर्म सबमिट करें।
Step 6: ABC ID डाउनलोड करें
- सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद आपकी ABC ID बनकर तैयार हो जाएगी।
- आप इसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं या DigiLocker में सेव कर सकते हैं।
ABC ID Card डाउनलोड कैसे करें?
- DigiLocker ऐप खोलें और लॉगिन करें।
- Issued Documents सेक्शन में जाएं।
- वहां आपकी ABC ID Card दिखाई देगी।
- “Download” पर क्लिक करें और उसे PDF के रूप में सेव कर लें।
- आप चाहें तो उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
Important Links
ABC ID Card Registration | Click Here |
Join Our Social Media | Whatsapp || Telegram |
Official Website | Click Here |