मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2025: ₹1 लाख तक की सहायता, ऐसे करें आवेदन

Bihar Civil Services Scholarship 2025 for SC/ST: बिहार सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए एक बेहद लाभकारी योजना चलाई जा रही है, जिसका नाम है मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना। इस योजना के तहत UPSC, BPSC, रेलवे, बैंकिंग या SSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रीलिम्स पास कर चुके छात्रों को ₹30,000 से ₹1,00,000 तक की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

अगर आपने हाल ही में UPSC-CSE (PT) 2025 या कोई अन्य मान्यता प्राप्त प्रारंभिक परीक्षा पास की है और आप SC या ST वर्ग से आते हैं, तो आप भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और अंतिम तिथि से पहले फॉर्म भरकर आप सीधे इसका फायदा पा सकते हैं।

Bihar Civil Services Scholarship 2025 for SC/ST
Bihar Civil Services Scholarship 2025 for SC/ST

Bihar Civil Services Scholarship 2025 for SC/ST – Overview

योजना का नाममुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना
विभागअनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार सरकार
लाभार्थीUPSC, BPSC, बैंकिंग, रेलवे, SSC जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं के Prelims पास अभ्यर्थी
लाभ की राशि₹30,000 से ₹1,00,000 तक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन पोर्टलscstonline.bihar.gov.in
ऑफिसियल वेबसाइटstate.bihar.gov.in/scstwelfare
IMG 20250709 WA0025

Bihar Civil Services Scholarship 2025 for SC/ST: महत्वपूर्ण तिथियाँ

इवेंटतिथि
आवेदन शुरूपहले से चालू
UPSC-CSE (PT) 2025 के लिए अंतिम तिथि26 जुलाई 2025

Bihar Civil Services Scholarship 2025 for SC/ST: संक्षिप्त जानकारी

  • यह योजना बिहार सरकार द्वारा SC/ST वर्ग के लिए शुरू की गई है।
  • UPSC, BPSC, रेलवे, बैंकिंग, या SSC जैसी परीक्षाओं में केवल प्रीलिम्स पास करना जरूरी है।
  • पास होने वाले छात्र या छात्राओं को ₹30,000 से ₹1,00,000 तक की राशि एकमुश्त दी जाती है।
  • वर्ष 2018 से अब तक UPSC में 164 और BPSC में 5412 छात्रों को लाभ मिल चुका है।
  • यह योजना छात्रों को मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की बेहतर तैयारी में मदद करती है।

Bihar Civil Services Scholarship 2025 for SC/ST: लाभ की राशि कितनी मिलेगी?

परीक्षाराशि
UPSC Prelims पास₹1,00,000
BPSC/SSC/Banking/Railway Prelims पास₹30,000 – ₹50,000

Bihar Civil Services Scholarship 2025 for SC/ST: आवेदन के लिए पात्रता

  1. आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  2. अनुसूचित जाति या जनजाति वर्ग से संबंधित होना चाहिए।
  3. UPSC/BPSC या अन्य योग्य परीक्षा का प्रीलिम्स पास किया हो।
  4. पास होने का वैध प्रमाणपत्र जरूरी है।
  5. बैंक अकाउंट आवेदक के नाम से होना चाहिए।

Bihar Civil Services Scholarship 2025 for SC/ST: किन दस्तावेज़ों की जरूरत होगी?

दस्तावेज़जरूरी
आधार कार्डहाँ
जाति प्रमाण पत्रहाँ
निवास प्रमाण पत्रहाँ
पासपोर्ट साइज फोटोहाँ
प्रीलिम्स पास सर्टिफिकेटहाँ
बैंक पासबुक (आवेदक के नाम)हाँ

अब तक कितने छात्रों को मिला लाभ?

  • UPSC पास छात्रों की संख्या (2018 से अब तक): 164
  • BPSC पास छात्रों की संख्या (2018 से अब तक): 5412

यह आंकड़े दर्शाते हैं कि यह योजना छात्रों को वास्तविक रूप से सहायता पहुंचा रही है।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Official Website Click Here
Join Us TelegramClick Here

The Author

Suraj Kumar Mehta

सूरज कुमार मेहता ShikshaMargBihar.Com वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 3 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Suraj Kumar Mehta बिहार के एक छोटे से जिला मधुबनी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई LNMU Darbhanga के अंतर्गत आने वाली Marwari College, Darbhanga से कर रहे हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, लेटेस्ट अपडेट, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *