Bihar Polytechnic Seat Allotment Result 2025 PDF Download (Out): चेक करें 1st Round Final Allotment

Bihar Polytechnic Seat Allotment Result 2025: बिहार पॉलिटेक्निक में दाखिला लेने का सपना देख रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। BCECEB यानी Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board ने DCECE‑PE (Diploma Certificate Entrance Competitive Examination – Polytechnic Engineering) के तहत पहला फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 13 जुलाई 2025 को जारी कर दिया है। यह उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने सफलतापूर्वक च्वाइस फीलिंग और कॉलेज लॉकिंग प्रक्रिया में भाग लिया था।

यदि आपने भी Bihar Polytechnic 2025 की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी की थी, तो यह लेख आपके लिए बेहद जरूरी है। अब आप ऑफिसियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर अपनी सीट अलॉटमेंट की स्थिति चेक कर सकते हैं और अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इस लेख में आपको Bihar Polytechnic Seat Allotment 2025 से जुड़ी पूरी जानकारी क्रमवार दी जा रही है।

Bihar Polytechnic Seat Allotment Result 2025
Bihar Polytechnic Seat Allotment Result 2025

Bihar Polytechnic Seat Allotment Result 2025: Overview

विवरणजानकारी
बोर्ड का नामBihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB)
परीक्षा का नामDCECE‑PE (Polytechnic Engineering) 2025
सत्र2025
लेख का नामBihar Polytechnic Seat Allotment 2025
श्रेणीMerit List / Seat Allotment
मेरिट लिस्ट की स्थितिजारी
जारी होने की तिथि13 जुलाई 2025 (1st Final Allotment)
मोडऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटbceceboard.bihar.gov.in

Bihar Polytechnic 1st Round Final Allotment 2025

13 जुलाई 2025 को BCECEB द्वारा Bihar Polytechnic 1st Round Final Seat Allotment Result को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार च्वाइस फीलिंग प्रक्रिया में शामिल हुए थे, वे अब अपनी सीट देख सकते हैं और उसका अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे 17 जुलाई 2025 तक अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर लें और 14 से 17 जुलाई 2025 के बीच निर्धारित केंद्रों पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन प्रक्रिया पूरी करें।

Important Dates of DCECE Counselling 2025

इवेंटतारीख
Rank Card और Seat Matrix जारी23 जून 2025
Online Choice Filling शुरू27 जून 2025
च्वाइस लॉक करने की अंतिम तिथि3 जुलाई 2025
1st Round Provisional Seat Allotment8 जुलाई 2025
ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अंतिम तिथि9 जुलाई 2025
1st Round Final Seat Allotment Result13 जुलाई 2025
अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड13 जुलाई से 17 जुलाई 2025
दस्तावेज सत्यापन व नामांकन (1st Round)14 जुलाई से 17 जुलाई 2025
2nd Round Objection Window21 जुलाई 2025
2nd Round Final Allotment Result23 जुलाई 2025
2nd Round Allotment Letter डाउनलोड23 जुलाई से 26 जुलाई 2025
दस्तावेज सत्यापन व नामांकन (2nd Round)24 जुलाई से 26 जुलाई 2025

Bihar Polytechnic 2nd Seat Allotment 2025

जो उम्मीदवार पहले राउंड में सीट प्राप्त नहीं कर पाए हैं या जिनका कॉलेज संतोषजनक नहीं है, उनके लिए राहत की खबर है। BCECEB द्वारा 2nd Round की सीट अलॉटमेंट लिस्ट 23 जुलाई 2025 को जारी की जाएगी। ऐसे उम्मीदवार 23 से 26 जुलाई 2025 के बीच अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करके 24 से 26 जुलाई 2025 के बीच डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज (Required Documents for Admission)

एडमिशन के समय निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी:

  • DCECE‑2025 Admit Card और Rank Card
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिंट (Part A & B)
  • Seat Allotment Letter
  • 10वीं की मार्कशीट, सर्टिफिकेट और Admit Card
  • 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (6 से 8)
  • Aadhaar Card
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट (निवास प्रमाण पत्र)
  • जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/EBC/BC वर्ग के लिए)
  • आय प्रमाण पत्र, EWS सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
  • विकलांगता / एक्स‑सर्विसमैन प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • Character Certificate, Transfer Certificate, Gap Certificate, Medical Fitness Certificate

Bihar Polytechnic Seat Allotment 2025 PDF कैसे डाउनलोड करें?

आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं:

  1. BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं।
  2. “Download Section” या “Seat Allotment Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  3. “Click Here to Download DCECE [PE] 1st Round Final Seat Allotment Result” लिंक चुनें।
  4. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  5. अब आपका Allotment Result स्क्रीन पर दिखेगा।
  6. “Download” बटन पर क्लिक करें और पीडीएफ सेव कर लें।
  7. अपने Allotted College का नाम देखें और समय पर नामांकन करें।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में हमने आपको Bihar Polytechnic Seat Allotment 2025 से जुड़ी हर जरूरी जानकारी विस्तारपूर्वक दी है। आप दिए गए निर्देशों के अनुसार अपने सीट अलॉटमेंट की स्थिति चेक कर सकते हैं और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ समय से एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो, तो कृपया इसे अपने दोस्तों और ग्रुप्स में जरूर शेयर करें ताकि अधिक से अधिक उम्मीदवारों को सही समय पर सही जानकारी मिल सके। किसी भी प्रश्न के लिए नीचे कमेंट करें, हम जल्द से जल्द आपकी मदद करेंगे।

Important Links

Bihar Polytechnic 1st Merit List 2025 Download LinkClick Here To Download DCECE [PE] 1st Round Final Seat Allotment Result
Bihar Polytechnic 1st Merit List 2025 Notice Download LinkDownload Now
Bihar Polytechnic 1st Merit List 2025 NoticeDownload Now
Download Seat Allotment LetterDownload Here
Official Official WebsiteVisit Website
Telegram ChannelJoin Channel

The Author

Suraj Kumar Mehta

सूरज कुमार मेहता ShikshaMargBihar.Com वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 2 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Suraj Kumar Mehta बिहार के एक छोटे से जिला मधुबनी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई LNMU Darbhanga के अंतर्गत आने वाली Marwari College, Darbhanga से कर रहे हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, लेटेस्ट अपडेट, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *