BNMU 2nd Semester Exam Form 2024-28: BA, BSc, BCom 2nd सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरें यहाँ से, जानें पूरी प्रक्रिया

BNMU 2nd Semester Exam Form 2024-28: भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (BNMU), मधेपुरा ने स्नातक सत्र 2024–28 के छात्रों के लिए 2nd सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म 2025 भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय के UMIS पोर्टल bnmuumis.in के माध्यम से ऑनलाइन भरा जाएगा।

जो भी छात्र बीएनएमयू के अंतर्गत किसी भी कॉलेज में स्नातक (BA, BSc, BCom) में नामांकित हैं और सत्र 2024–28 के छात्र हैं, वे अब निर्धारित तिथियों के भीतर अपना परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद विलंब शुल्क के साथ भी आवेदन का मौका मिलेगा।

BNMU 2nd Semester Exam Form 2024-28
BNMU 2nd Semester Exam Form 2024-28

BNMU UG 2nd Semester Exam Form 2025 – Overview

विश्वविद्यालय का नामभूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (BNMU), मधेपुरा
कोर्सस्नातक (BA, BSc, BCom) CBCS
सेमेस्टर2nd Semester
सेशन2024–28
परीक्षा फॉर्म भरने की शुरुआत22 जुलाई 2025
अंतिम तिथि (बिना विलंब शुल्क)23 जुलाई 2025
अंतिम तिथि (विलंब शुल्क के साथ)24 जुलाई 2025
कॉलेज में हार्डकॉपी जमा करने की अंतिम तिथि25 जुलाई 2025
परीक्षा शुरू होने की तिथि31 जुलाई 2025
आवेदन माध्यमऑनलाइन (UMIS Portal)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://bnmuumis.in

BNMU 2nd Semester Exam Form 2025 – महत्वपूर्ण तिथियाँ

गतिविधितिथि
परीक्षा फॉर्म भरने की शुरुआत22 जुलाई 2025
अंतिम तिथि (बिना लेट फीस)23 जुलाई 2025
अंतिम तिथि (लेट फीस के साथ)24 जुलाई 2025
हार्डकॉपी कॉलेज में जमा करने की अंतिम तिथि25 जुलाई 2025
परीक्षा की शुरुआत31 जुलाई 2025
IMG 20250722 WA0030

जरूरी दस्तावेज़

परीक्षा फॉर्म भरने और हार्डकॉपी जमा करने के समय नीचे दिए गए दस्तावेज़ साथ रखें:

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड की छाया प्रति
  • कॉलेज ID कार्ड
  • फीस भुगतान की रसीद
  • पहले सेमेस्टर की मार्कशीट/Admit Card (यदि उपलब्ध हो)

BNMU 2nd Semester Exam Form 2025 कैसे भरें?

सभी छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं:

Step-by-Step Apply Process:

  1. सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल https://bnmuumis.in पर जाएं।
  2. “Student Login” पर क्लिक करें।
  3. अपना यूजर ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
    (नया यूजर होने पर पहले रजिस्ट्रेशन करें)।
  4. डैशबोर्ड में “Exam Form Apply” सेक्शन पर जाएं।
  5. सभी जरूरी जानकारी भरें जैसे –
    • कॉलेज का नाम
    • कोर्स और विषय विवरण
    • व्यक्तिगत जानकारी
  6. फीस भुगतान ऑनलाइन मोड (UPI, Net Banking, Debit/Credit Card) से करें।
  7. आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें।
  8. इस प्रिंट को सभी आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ कॉलेज में 25 जुलाई 2025 तक जमा करें।

Important Links

Exam FormClick Here
Official WebsiteClick Here

The Author

Suraj Kumar Mehta

सूरज कुमार मेहता ShikshaMargBihar.Com वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 3 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Suraj Kumar Mehta बिहार के एक छोटे से जिला मधुबनी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई LNMU Darbhanga के अंतर्गत आने वाली Marwari College, Darbhanga से कर रहे हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, लेटेस्ट अपडेट, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *