OFSS Bihar 11th Admission Second Merit List 2025 जारी – यहाँ देखें लिस्ट, नामांकन प्रक्रिया और जरूरी तारीखें

OFSS Bihar 11th Admission Second Merit List 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए इंटरमीडिएट (11वीं कक्षा) में नामांकन हेतु द्वितीय चयन सूची (Second Selection List) जारी कर दी है। जिन छात्रों को प्रथम सूची में स्थान नहीं मिला था, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। इस लिस्ट के आधार पर चयनित छात्र 15 जुलाई 2025 से 19 जुलाई 2025 तक अपने चुने गए +2 स्कूलों में नामांकन ले सकते हैं।

इस बार भी नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन OFSS (Online Facilitation System for Students) पोर्टल के माध्यम से की जा रही है। चयनित छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपने संबंधित विद्यालय में नामांकन कर लें, ताकि अगली प्रक्रिया में कोई बाधा न आए। आइए अब जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी, महत्वपूर्ण तिथियाँ, और नामांकन प्रक्रिया विस्तार से।

OFSS Bihar 11th Admission Second Merit List 2025
OFSS Bihar 11th Admission Second Merit List 2025

OFSS Bihar Second Merit List 2025 Overview

बिंदुविवरण
संस्था का नामबिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB)
सत्र2025-27
कक्षा11वीं (इंटरमीडिएट)
चयन सूचीद्वितीय (Second Selection List)
लिस्ट जारी होने की तिथि15 जुलाई 2025
नामांकन की अंतिम तिथि19 जुलाई 2025
पोर्टलhttps://www.ofssbihar.net
हेल्पलाइन नंबर0612-2230009

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

क्रमविवरणतिथि
1.द्वितीय चयन सूची जारी होने की तिथि15 जुलाई 2025
2.नामांकन की अंतिम तिथि19 जुलाई 2025
3.स्कूल द्वारा सीट अपडेट करने की अंतिम तिथि20 जुलाई 2025
4.Slide-Up के लिए आवेदन की अवधि15 जुलाई से 19 जुलाई 2025
5.विद्यालय परिवर्तन (School Change) की अंतिम तिथि19 जुलाई 2025
IMG 20250714 WA0030

नामांकन कैसे करें?

यदि आपका नाम द्वितीय चयन सूची में है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके +2 स्कूल/कॉलेज में नामांकन करें:

  1. चयनित विद्यालय में 15 जुलाई से 19 जुलाई 2025 के बीच उपस्थित हों।
  2. अपने सभी जरूरी दस्तावेज जैसे – आवेदन प्रिंट, फोटो, आधार कार्ड, 10वीं मार्कशीट, स्कूल-छुट्टी प्रमाण पत्र आदि साथ लेकर जाएं।
  3. विद्यालय में फीस का भुगतान करके नामांकन की प्रक्रिया पूरी करें।
  4. स्कूल प्रशासन द्वारा यह जानकारी OFSS पोर्टल पर अपडेट की जाएगी।

OFSS Bihar 11th Admission Second Merit List 2025 (Second Merit List) कैसे चेक करें?

छात्र नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपनी चयन सूची (Merit List) की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:-

Step-by-Step प्रक्रिया:

  1. सबसे पहले OFSS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – https://www.ofssbihar.net
  2. होमपेज पर “Second Merit List” या “Intermediate Admission 2025” सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. मांगी गई जानकारी जैसे आवेदन संख्या और मोबाइल नंबर भरें।
  4. अब आपकी चयन सूची (Merit Status) स्क्रीन पर दिखेगी।
  5. चयन होने पर संबंधित विद्यालय का नाम और विवरण दिखाई देगा।

Slide-Up और विकल्प बदलने की प्रक्रिया

  • यदि आप अपने चयनित विद्यालय से संतुष्ट नहीं हैं, तो 15 से 19 जुलाई 2025 तक Slide-Up का विकल्प चुन सकते हैं।
  • इसके लिए भी आपको https://ofssbihar.net पर Login करके ऑप्शन अपडेट करना होगा।
  • यदि किसी कारणवश चयनित विद्यालय में नामांकन नहीं हो पाता, तो आप अन्य विकल्प चुन सकते हैं।

Important Links

2nd Merit List DownloadClick Here
Student Login Click Here
Official Website Click Here

The Author

Suraj Kumar Mehta

सूरज कुमार मेहता ShikshaMargBihar.Com वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 2 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Suraj Kumar Mehta बिहार के एक छोटे से जिला मधुबनी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई LNMU Darbhanga के अंतर्गत आने वाली Marwari College, Darbhanga से कर रहे हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, लेटेस्ट अपडेट, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *