Rajasthan Police SI Recruitment 2025: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सब-इंस्पेक्टर (SI) और प्लाटून कमांडर के कुल 1015 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना जारी कर दी है। यह भर्ती राज्य पुलिस विभाग के लिए की जा रही है, जिसमें योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा।
यह भर्ती 2025-26 सत्र के लिए की जा रही है और इसमें पुरुष एवं महिला दोनों अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 11 अगस्त 2025 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 8 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। इस लेख में हम आपको राजस्थान पुलिस SI भर्ती 2025 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज, चयन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताएंगे।
सूरज कुमार मेहता ShikshaMargBihar.Com वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 3 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Suraj Kumar Mehta बिहार के एक छोटे से जिला मधुबनी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई LNMU Darbhanga के अंतर्गत आने वाली Marwari College, Darbhanga से कर रहे हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, लेटेस्ट अपडेट, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।