SBI CBO Admit Card 2025 Download Link (Out): SBI Circle Based Officer Exam Date, Admit Card Release Date, How To Download?

SBI (State Bank of India) द्वारा Circle Based Officer (CBO) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 मई 2025 से शुरू की गई थी और अंतिम तिथि 29 मई 2025 रखी गई थी। जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है, उनके लिए अब सबसे जरूरी दस्तावेज है – SBI CBO Admit Card 2025, जो परीक्षा में शामिल होने के लिए अनिवार्य है।

SBI ने CBO पदों के लिए कुल 2,964 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है जिसमें 2,600 सामान्य पद और 364 बैकलॉग पद शामिल हैं। CBO परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई 2025 (रविवार) को किया जाएगा। SBI CBO Admit Card 2025 SBI द्धारा SBI CBO Admit Card 2025 कोे आज अर्थात् 10 जुलाई, 2025 के दिन जारी कर दिया गया है जिसे सभी अभ्यर्थी अपने लॉगिन डिटेल्स की मदद से 20 जुलाई, 2025 तक डाउनलोड कर पायेगें और भर्ती परीक्षा मे हिस्सा ले पायेगें। इस लेख में हम आपको एडमिट कार्ड से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी, तिथियाँ और डाउनलोड प्रक्रिया विस्तार से बताएंगे।

SBI CBO Admit Card 2025
SBI CBO Admit Card 2025

SBI CBO Admit Card 2025 – Overview

बिंदुविवरण
संगठन का नामभारतीय स्टेट बैंक (SBI)
पद का नामसर्कल बेस्ड ऑफिसर (CBO)
कुल पद2,964 (2,600 रेगुलर + 364 बैकलॉग)
आवेदन प्रारंभ9 मई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि29 मई 2025
परीक्षा तिथि20 जुलाई 2025 (रविवार)
एडमिट कार्ड जारी10 – 07 – 2025 / 10th July, 2025
Closure of Call letter Download20th July, 2025
SBI CBO Admit Card ReleaseReleased and Live To Check & Download
परीक्षा का माध्यमऑनलाइन (Objective + Descriptive)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://sbi.co.in

SBI CBO 2025 – Important Dates

इवेंटतारीख
अधिसूचना जारी7 मई 2025
आवेदन शुरू9 मई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि29 मई 2025
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग कॉल लेटर7 जुलाई 2025
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग7 से 11 जुलाई 2025
एडमिट कार्ड जारी10 – 07 – 2025 / 10th July, 2025
परीक्षा तिथि20 जुलाई 2025

SBI CBO Admit Card 2025 – Short Information

  • SBI ने 2,964 पदों पर CBO की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था।
  • परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।
  • एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • परीक्षा 20 जुलाई 2025 को आयोजित होगी।
  • परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से Objective और Descriptive दोनों प्रकार की होगी।
  • चयन प्रक्रिया में Online Exam + Interview + Language Proficiency Test शामिल है।

SBI CBO Admit Card 2025: परीक्षा में ले जाने योग्य दस्तावेज़

दस्तावेज़अनिवार्यता
प्रिंट किया हुआ एडमिट कार्डअनिवार्य
एक वैध पहचान पत्र (ID)आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर ID आदि
पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोपरीक्षा केंद्र पर जमा करनी पड़ सकती है

SBI CBO Admit Card 2025: महत्वपूर्ण निर्देश

  • परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से कम से कम 60 मिनट पहले पहुँचें।
  • केवल एडमिट कार्ड, फोटो ID, और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आएं।
  • इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच आदि प्रतिबंधित हैं।
  • COVID दिशा-निर्देशों का पालन करें।

SBI CBO Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें?

SBI CBO परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है। नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आप आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:-

Step 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

सबसे पहले आप SBI की आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in या https://bank.sbi पर जाएं।

Step 2: Career सेक्शन खोलें

होमपेज पर दिए गए “Careers” लिंक पर क्लिक करें, फिर “Current Openings” सेक्शन में जाएं।

Step 3: SBI CBO Admit Card लिंक पर क्लिक करें

Recruitment of CBO (Advt No: CRPD/CBO/2025-26/03) के अंतर्गत “Call Letter for Online Exam” लिंक पर क्लिक करें।

Step 4: लॉगिन करें

  • अपना Registration Number / Roll Number
  • और Password / Date of Birth भरें।
  • फिर Submit बटन पर क्लिक करें।

Step 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

  • एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखेगा।
  • इसे PDF के रूप में डाउनलोड करें और प्रिंट जरूर निकाल लें।

एडमिट कार्ड में क्या जानकारी होगी?

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • जन्मतिथि
  • परीक्षा तिथि और समय
  • परीक्षा केंद्र का नाम और पता
  • उम्मीदवार की फोटो व हस्ताक्षर
  • महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

Conclusion

हम आप सभी लोग को इस लेख में SBI CBO Admit Card 2025 से जुड़ी हर एक जानकारी को सही-सही और पूरे विस्तृत में आप सभी के साथ में साझा किए है। आप सभी उम्मीदवार हमारे द्वारा ऊपर में बताए गये प्रोसेस के जरिए एसबीआई सीबीओ भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र को आसानी से डाउनलोड कर सकते है। SBI CBO 2025 से संबधित अधिक जानकारी के लिए आप SBI के आधिकारिक वेबसाइट विज़िट करें, जिसका लिंक नीचे के टेबल में दिए गये है।

अगर आपको आज के यह लेख पसंद आया है। तो आप इसे अपने दोस्तों और परिजनों के साथ में शेयर अवश्य ही करें। ताकि वह भी इस भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सके। इस लेख से जुड़ी कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे डायरेक्ट नीचे के कॉमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते है।

Important Links

SBI CBO Pet study material DownloadDownload Now
SBI CBO Admit Card 2025 Download LinkDownload Here (Link Active)
Exam Date NoticeDownload Notice
Vacancy Official NotificationDownload Notification
Official WebsiteVisit Website
Telegram ChannelJoin Channel

The Author

Suraj Kumar Mehta

सूरज कुमार मेहता ShikshaMargBihar.Com वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 2 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Suraj Kumar Mehta बिहार के एक छोटे से जिला मधुबनी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई LNMU Darbhanga के अंतर्गत आने वाली Marwari College, Darbhanga से कर रहे हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, लेटेस्ट अपडेट, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *