SSC Selection Post Phase 13 Exam City 2025 – एग्जाम सिटी स्लिप जारी, एडमिट कोर्ड ऐसे करें चेक

SSC Selection Post Phase 13 Exam City 2025: अगर आप भी Staff Selection Commission (SSC) द्वारा आयोजित Selection Post Phase-XIII Examination, 2025 में शामिल होकर 2,423 पदों पर सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं और एग्जाम सिटी स्लिप का इंतजार कर रहे थे, तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। कर्मचारी चयन आयोग ने 16 जुलाई 2025 को SSC Selection Post Phase 13 Exam City 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

इस एग्जाम सिटी इन्टीमेशन स्लिप में यह जानकारी दी जाती है कि आपकी परीक्षा किस शहर में होगी। यह जानकारी परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को दी जाती है ताकि वे यात्रा की योजना बना सकें और एडमिट कार्ड जारी होते ही सही केंद्र पर रिपोर्ट कर सकें। इस स्लिप को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड तैयार रखना होगा।

इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि SSC Selection Post Phase 13 Exam City Slip कैसे चेक करें, एग्जाम डेट क्या है, और भर्ती की चयन प्रक्रिया किस प्रकार की होगी। लेख को अंत तक पढ़ें और पूरी प्रक्रिया को समझें।

SSC Selection Post Phase 13 Exam City 2025
SSC Selection Post Phase 13 Exam City 2025

SSC Selection Post Phase 13 – Overview

जानकारीविवरण
आयोग का नामकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
परीक्षा का नामSelection Post Phase-XIII Examination, 2025
पदों की संख्या2,423
जानकारी का विषयExam City Intimation Slip
परीक्षा मोडकंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
स्लिप जारी होने की तिथि16 जुलाई 2025
परीक्षा तिथि24, 25, 26, 28, 29, 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त 2025
ऑफिशियल वेबसाइटssc.nic.in

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

इवेंट्सतारीख
आवेदन शुरू02 जून 2025
अंतिम तिथि23 जून 2025
एग्जाम सिटी स्लिप जारी16 जुलाई 2025
एडमिट कार्ड जारीजल्द जारी होगा
परीक्षा तिथि24, 25, 26, 28, 29, 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त 2025

SSC Selection Post Phase 13 – चयन प्रक्रिया (Selection Process)

जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है:

  1. लिखित परीक्षा (CBT) – सभी पदों के लिए अनिवार्य।
  2. स्किल टेस्ट / ट्रेड टेस्ट – केवल उन्हीं पदों के लिए जहां आवश्यकता हो।
  3. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
  4. चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination) – जहां लागू हो।

जो भी उम्मीदवार उपरोक्त सभी चरणों को सफलतापूर्वक पास करेंगे, उन्हीं की अंतिम नियुक्ति होगी।

Exam City Slip क्यों जरूरी है?

  • यह स्लिप उम्मीदवार को पहले से बता देती है कि परीक्षा किस शहर में आयोजित होगी।
  • इससे आप यात्रा और ठहरने की योजना पहले से बना सकते हैं।
  • एडमिट कार्ड जारी होने से पहले ही आपको परीक्षा स्थल की जानकारी मिल जाती है।
  • यह स्लिप सिर्फ सूचना के लिए होती है, परीक्षा में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है।

SSC Selection Post Phase 13 Exam City Slip कैसे चेक और डाउनलोड करें?

Step 1: सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं –
👉 https://ssc.nic.in

11783 min

Step 2: वेबसाइट के होमपेज पर Login / Register का ऑप्शन मिलेगा — उस पर क्लिक करें।

Step 3: अब आपके सामने Login Page खुलेगा। यहां पर आप अपना

  • Registration Number / Application Number और
  • Password / Date of Birth दर्ज करें।

Step 4: लॉगिन करते ही आपका Candidate Dashboard खुल जाएगा।

Step 5: अब यहां पर “SSC Selection Post Phase 13 Exam City 2025” का ऑप्शन दिखाई देगा — उस पर क्लिक करें।

Step 6: क्लिक करते ही आपकी Exam City Intimation Slip स्क्रीन पर दिख जाएगी।

Step 7: अब आप इसे PDF में डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंट निकाल लें।

क्विक लिंक्स

Direct Link To Check SSC Selection Post Phase 13 Exam City 2025Check Here
Direct Link To Download SSC Selection Post Phase 13 Exam Admit Card 2025Download Here ( Link Will Active Soon )
Download Notice of SSC Selection Post Phase 13 Exam City 2025Download Here
Official WebsiteVisit Here
Join Our Telegram ChannelJoin Now

FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q. SSC Selection Post Phase 13 Exam City Slip कब जारी हुई?
A. 16 जुलाई 2025 को।

Q. इसे कहां से डाउनलोड करें?
A. https://ssc.nic.in पर जाकर लॉगिन करके।

Q. क्या यह एडमिट कार्ड है?
A. नहीं, यह केवल परीक्षा शहर की जानकारी देने वाली स्लिप है। एडमिट कार्ड अलग से जारी होगा।

Q. एडमिट कार्ड कब आएगा?
A. इसकी तारीख जल्द ही SSC द्वारा जारी की जाएगी।

The Author

Suraj Kumar Mehta

सूरज कुमार मेहता ShikshaMargBihar.Com वेबसाइट के संस्थापक एवं प्रधान संपादक हैं जो पिछले 2 वर्षो से लगातार शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको देते आ रहे हैं Suraj Kumar Mehta बिहार के एक छोटे से जिला मधुबनी के रहने वाले हैं इन्होनें स्नातक पार्ट 3 की पढ़ाई LNMU Darbhanga के अंतर्गत आने वाली Marwari College, Darbhanga से कर रहे हैं, इनके द्वारा सबसे पहले सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, रिजल्ट, स्कॉलरशिप, लेटेस्ट अपडेट, एवं यूनिवर्सिटी अपडेट से जुड़ी सभी जानकारी ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दिया जाता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *